रिसर्च-छोटे बड़ों से समझदार होते हैं !!

 


सूडान की चिल्ड्रन्स केयर सोसाइटी - (सी.सी.एस.) द्वारा लगभग एक हजार बच्चों पर कराए गए एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि घर के सबसे छोटे बच्चे का दिमाग अपने से बडे भाई-बहनों की अपेक्षा ज्यादा तेज होता है, यानी सबसे छोटा बच्चा ज्यादा सोच-समझ वाला होता है। इस सर्वे में चिलड्रन्स केयर सोसाइटी से जुड़े विभिन्न चिकित्सकों और वैज्ञानिक के अनुसार घर में सबसे छोटी संतान का बड़ों की अपेक्षा ज्यादा समझदार होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि इससे पहले भी कई सर्वे में छोटे बच्चों ने बड़ों को पटखनी दी है।


चिकित्सकों की राय है कि छोटे बच्चे के प्रति माता-पिता का ज्यादा प्यार दुलार भी इस तथ्य का कारण हो सकता है, हालांकि कुछ चिकित्सकों की राय इसके ठीक विपरीत थी।


सूडान के बाद जापान, इटली, रूस, कनाडा आदि देशों में भी इस सम्बन्ध में व्यापक सर्वे हो रहे हैं।