हापुड़। (निस) मोदीनगर मार्ग स्थित सरस्वती बाल मन्दिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला 2024-25 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ प्रांत के 16 जिलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विज्ञान से संबंधित चार प्रतियोगिताएं (प्रश्न मंच, प्रयोगात्मक,प्रदर्श व पत्र वाचन) बाल, किशोर व तरूण वर्ग के छात्र-छात्राओं में हुई।
समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी ने विद्यालय में पधारे अतिथियों व छात्रों का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए छात्रों को कभी भी निराश न होने का मंत्र दिया तथा ‘लग्न हो जिसमें मंजिल पाने की......’ कविता सुनाकर प्रतियोगियों का उत्साह वर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए यदि किसी कारणवश इस बार सफल नहीं हो पाए हैं तो अपनी गलतियों को सुधारकर और मेहनत करें, भविष्य में आपको सफलता जरूर मिलेगी।