गायत्री प्रज्ञापीठ मुबारकपुर में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया


हापुड़ | गायत्री प्रज्ञापीठ मुबारकपुर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया | इस कार्यक्रम में गांव और आसपास के सैंकड़ों स्त्री-पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया | यज्ञ के बाद में परसादी वितरित की गयी| यज्ञ करातें हुए सुधीर त्यागी जी ने गुरु शिष्य के सम्बन्ध के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला| यज्ञ में आस पास के गांव के भाई बहनों ने मिलकर विश्व कल्याण के लिए आहुति प्रदान की| 

क्रार्यक्रम का सन्चालन सतीश गोयल जी व सुधीर त्यागी जी ने मिलकर किया | 

मत्स्य पालकों एवं मछुवा समुदाय को नाव के लिए सब्सिडी मिलेगी !

प्रतीकात्मक फोटो (गूगल से साभार)

हापुड़। मत्स्य विभाग ने  वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत से मत्स्य पालकों एवं मछुवा समुदाय के व्यक्तियों को लाभानवित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु दिनांक 01-07-2024 से दिनांक 21-07-2024 तक विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in खोला गया है। इस पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालको एवं मछुवा समुदाय के व्यक्तियों द्वारा निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। योजना की अधिक  जानकारी के लिये आवेदक जनपदीय कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण कमरा नं0  221, 222 द्वितीय तल विकास भवन, हापुड में संपर्क कर सकता है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण हापुड द्वारा दी गई है।

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की थीम पर जागरूकता अभियान !

 
हापुड़। भारत सरकार द्वारा संकल्प HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।  "100 Days Campaigns" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर भारतीय न्याय संहिता सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्रीमती इला प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार दिनांक 3 जुलाई 2024 को  वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा डॉ आंबेडकर जूनियर हाई स्कूल अंबेडकर नगर नई मंडी गढ़ रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालक  बालिकाओं को भारतीय न्याय संहिता के नए कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं  विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई  गई धनराशि के बारे मे  एवं स्पॉन्सरशिप योजना  को विस्तार से बताया गया  वन स्टाफ सेंटर की कार्यप्रणाली  एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने,  अपनी बात खुलकर रखने के बारे में  जानकारी दी व साथ ही उनके  अधिकारों के बारे में बताया गया, आज वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता.पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई व सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090,  की जानकारी भी प्रदान की गई। 

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से  केंद्र प्रशासक  श्रीमती सोनिया  परामर्श  रविता वन स्टॉप सेंटर पुलिस रिपोर्टिंग चौकी आकांक्षा स्टाफ उपस्थित रहा।

एटीएमएस के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह का अभिनन्दन किया


हापुड़। (निस) दिनांक 22-02-2024 को अच्छेजा, निजामपुर, रघुनाथ पुर हापुड़ क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद केन्द्रीय मंत्री सम्मानीय जनरल वी.के. सिंह जी द्वारा हापुड़ जनपद संभाग में उनके सहयोग व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेखा नागर व  जिला पंचायत सदस्य  सतीश प्रमुख के सहयोग से बनी सड़कों का “ लोकार्पण “ किया । इन सड़कों के निर्माण से उक्त गाँव के किसानों और क्षेत्र वासियों की बहुत लम्बे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान तो हुआ ही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगी । 

इस लोकार्पण कार्यक्रम में एटीएमएस ग्रुप के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने सम्मानीय जनरल साहब को शाल उढाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर व भगवान श्री राम की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की, सतीश प्रमुख जी और नमामि गंगे परियोजना की जिला संयोजिका श्रीमती अलका निम  ने माननीय मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट किया

इस अवसर पर जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा को शाल उढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर एटीएमएस के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने हार्दिक अभिनंदन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को शाल उढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर  एटीएमएस के सचिव श्री रजत अग्रवाल जी ने सम्मानित किया । एटीएमएस कालेज के डायरेक्टर विजेन्द्र सिंह मंच पर उपस्थित अतिथियों का शाल व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों किसान और पूर्व सैनिक माननीय मंत्री जी के स्वागत में जयकारे लगा रहे थे । 

माननीय मंत्री जी न कहा कि मोदीजी की सरकार में भारत की जी.डी.पी. का 2.3ः  रूपया किसानों की हितकारी योजनाओं पर सरकार खर्च कर रही है जब कि रक्षा बजट पर 1.9ः खर्च हो रहा है। आजादी से आज तक की सरकारों में मोदी सरकार किसानों की सबसे हितैषी योजनायें लाने वाली सरकार है। यह जो पंजाब में किसानों के नाम से आंदोलन किया जा रहा है इस के पीछे पूरा विपक्ष आग लगा कर ताप रहा है । 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एटीएमएस फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अरूण कुमार ने किया और बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष डा० सत्यवीर सिंह चैधरी, विद्युत भदरा और समस्त कालिज स्टाफ माननीय मंत्री जी को अपने बीच पाकर बहुत प्रफुल्लित हो उठा।  

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव मनवीर सिंह जी और बहुत से किसानों ने माननीय मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन किया । 

रूफटॉप सोलर संयंत्रों के लिया नोडल अधिकारी नियुक्ति करे- जिलाधिकारी

हापुड़ (सू0वि0) 22 फरवरी 2024।जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने बताया है की सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों तथा सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानो पर रेस्को मोड पर ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्टों की स्थापना की जानी है।

जिसके तहत इन संस्थानो पर 25 किलोवाट एवं उससे ऊपर की क्षमता के रूफटॉप सोलर संयंत्रों की स्थापना रेस्को मोड में कराई जाएगी। उन्होंने बताया है कि इस नीति के अंतर्गत 5 वर्षों में 22000 मेगावाट सौर विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें गैर आवासीय भवनों पर 1500 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य है अत: इस योजना के क्रियान्वयन के लिये सभी सम्बंधित विभाग अपने यहाँ एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए सूचना एक सप्ताह के अन्दर परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, हापुड मोबाइल नं0 9415609063 पता- कमरा नं0 307, विकास भवन, बुलन्दशहर, को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

एटीएमएस इंस्टीट्युट में नये छात्रों के सम्मान में भव्य आयोजन किया गया  

 

हापुड। (निस) समाचार है कि एटीएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के फार्मेसी डिपार्टमैंट में नवाआगुंतक स्टूडैंटस के सम्मान में फे्रशर पार्टी ‘अभ्युदय’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मि0 फे्रशर और मिस फे्र्रशर से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता प्रगट की।

जिले में 1565 वाहनों पर आरसी जारी, रोड टैक्स जमा न कराने पर जब्त होंगे वाहन

हापुड़। जिले में हजारों वाहन बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ रहे हैं, जो राजस्व को चूना लगा रहे हैं। जिले में ऐसे 1565 वाहन स्वामी हैं जिन पर 4.80 करोड़ का रोड कर बकाया है। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न करने पर परिवहन विभाग ने इनकी आरसी जारी कर दी है। राजस्व न चुकाने पर ऐसे वाहन जब्त किए जाऐंगें।

हापुड़ जिले में बस, ट्रक, पिकअप, समेत कुल 18336 व्यावसायिक वाहन पंजीकृत हैं। जिनमें से 1565 वाहन स्वामी बिना रोड टैक्स जमा कराए ही वाहन चला रहे हैं। इन पर विभाग का 4.80 करोड़ों का कर बकाया है। अनेकों बार वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने कर जमा नहीं किया है। उपसंभागीय परिवहन विभाग ने अब इन वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यावसायिक वाहनों पर कर में छूट देने के लिए शासन द्वारा ओटीएस (एक मुश्त समाधान) योजना भी शुरू की गई थी। जिसके अंतर्गत एक मुश्त कर जमा कराने पर विलंब शुल्क पर छूट दी गई थी। लेकिन इसमें भी वाहन स्वामियों ने रूचि नहीं दिखाई और योजना आगे नहीं बढ़ सकी। एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने एक साल से कर जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। तहसील स्तर पर इनसे वसूली होगी, अगर कर जमा नहीं किया तो वाहन जब्त किए जाएंगे।