जिले में 1565 वाहनों पर आरसी जारी, रोड टैक्स जमा न कराने पर जब्त होंगे वाहन
हापुड़। जिले में हजारों वाहन बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ रहे हैं, जो राजस्व को चूना लगा रहे हैं। जिले में ऐसे 1565 वाहन स्वामी हैं जिन पर 4.80 करोड़ का रोड कर बकाया है। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न करने पर परिवहन विभाग ने इनकी आरसी जारी कर दी है। राजस्व न चुकाने पर ऐसे वाहन जब्त किए जाऐंगें। हापुड़ जिले…