ईरान का इजरायल पर मिसाइलों से हमला।

नई दिल्ली। (ब्यूरो) 2 अक्तूबर।  ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों का हमला किया। जिससे पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजरायल आईडीएफ ने बताया कि मिसाइलों के एक बड़े हिस्से को देश की उन्नत मिसाइलों से रोक दिया गया। जिसमें आयरन डोम आदि शामिल हैं। हालांकि, कई मिसाइल रक्षा कवच को भेदने में कामयाब रही, जिससे मामूली क्षति और हलकी चोटे आयी हैं। यह मिसाइल हमला इस साल ईरान का इजरायल पर दूसरा सीधा हमला है, इससे पहले अप्रैल में इसी तरह का हमला किया गया था, जिसे इजरायल और सहयोगी देशों की रक्षा प्रणालियों ने तुरंत दबा दिया था। उधर ईरानी अधिकारियों का कहना है कि यह हमले हाल ही में इजरायली सैन्य अभियानों में वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या का बदला लेने के लिए किये गये हैं। 

डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह आठवीं बार पैरोल पर आश्रम पहुंचे।

https://www.dhartikgod.page/2024/10/ram-rahim-ko-aathvi-bar-parol.html
बागपत। 2 अक्तूबर। (ब्यूरो) उम्र कैद की सजा काट रहा गुरमीत सिंह राम रहीम बरनावा के आश्रम में आज सुबह पहुंच गये है । उसके साथ परिवार के सदस्य व मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी आयी है। हरियाणा चुनाव से पहले, 20 दिन की आठवीं बार पैरोल पाकर वह बरनावा में अपने आश्रम में पहुंच गया।

ज्ञात रहे कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह 13 अगस्त को सातवीं बार 21 की दिन की फरलो पर आश्रम आया था। वह यहां से 4 सितम्बर को वपिस सुनारिया जेल चला गया था। सुनारिया जेल में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।

रोहतक की सुनारिया जेल से उन्होंने हरियाणा के विधान सभा चुनाव से पहले 20 दिन पैरोल की अर्जी लगाई। डेरा प्रमुख को सशर्त बरनावा के आश्रम में आने की पैरोल मंजूर हो गई है। आज सुबह डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल से हरियाणा पुलिस सुरक्षा में लेकर चली। जनपद में आने पर बागपत पुलिस प्रशासन ने उसे सुरक्षा दी। डेरे के मुख्य द्वार पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।  गेट पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। साध संगत के भी आश्रम में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है। डेरा प्रमुख को हरियाणा चुनाव के दौरान आश्रम में कोई भी कार्यक्रम करने या कही भी आने जाने की पाबंदी रहेगी।


गढ़ कार्तिक मेला 2024 : गंगा आरती का होगा लाइव प्रसारण!

https://www.dhartikgod.page/2024/10/live-aarti-kartik-mela-hapur-news.html
हापुड़। (निस) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत गंगा कार्तिक मेले का भव्य रूप से आयोजन करेगा। मेले के लिए डेढ़ करोड़ रूपये की पहली किस्त मिली है। मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत ने 3.29 करोड़ रुपये का टेेंडर जारी कर दिया है।

इस बार 9 से 19 नवंबर तक गढ़ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न राज्यों से 30 से 35 लाख श्रद्धालु यहां आते हैं और मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनते हैं। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेले में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।  गंगा के स्रोतों पर अस्थाई पुल बनाकर पूरे मेले को सड़कों से जोड़ा जाएगा। 

जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण ने बताया कि गंगा मेले के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एलईडी के साथ हाईमास्ट लाइटें, लेजर शो, गंगा आरती का लाइव प्रसारण के अलावा और नए आकर्षण भी मेले में शामिल किए जाएंगे। 

कुंभ मेला: हापुड़ डिपो से रोज मिलेगी प्रयागराज के लिए बस

https://www.dhartikgod.page/2024/10/daily-bus-to-Kumb-mela-from-hapur.html
हापुड़। परिवहन निगम ने प्रयागराज मेें जनवरी 2025 में लगने वाले कुंभ मेले के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं के लिए हापुड़ डिपो से भी 25 बसें कुुंभ मेले में जाएंगी। हापुड़ डिपो से भी रोज प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे विभाग ने भी अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है, वहीं परिवहन निगम ने भी अतिरिक्त बसों का संचालन कराने की योजना बनाई है।
परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। मेले से पहले ही रोडवेज बसें महाकुंभ मेले के रंग में रंगी नजर आएंगी और रोडवेज बसों पर महाकुंभ का प्रचार भी होगा। इन तस्वीरों में कुंभ, संगम, शाही स्नान की तस्वीर, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रयागराज से जुड़ी तस्वीरें प्रकाशित की जाएंगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि प्रयागराज कुंभ मेले के लिए करीब 25 बसें भेजी जाएंगी, जिनका विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा और साथ ही जिले से भी रोज प्रयागराज के लिए बसें संचालित की जायेगी। 

गोविंदा का रिवाल्वर जब्त, अभी गोविंदा को रहना होगा हॉस्पिटल में|

https://www.dhartikgod.page/2024/10/govinda-to-be-in-hospital.html
 मुंबई। 2 अक्टूबर। कल  सुबह, मशहूर अभिनेता गोविंदा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चल गई, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। घुटने के नीचे कट लगने के कारण 60 वर्षीय अभिनेता को क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया, जो उनके जुहू स्थित घर के पास है, और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। एक घंटे की प्रक्रिया के बाद, गोली निकाल दी गई, लेकिन गोविंदा को अस्पताल में कुछ दिन बिताने पड़ सकते हैं। 

उनके मैनेजर शशि सिन्हा उस बताया कि घटना के समय गोविंदा कोलकाता के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे थे। अभिनेता के मैनेजर ने बताया, "मैं सुबह 6 बजे कोलकाता जाने की तैयारी में एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जब यह दुर्घटना हुई, गोविंदा जी एयरपोर्ट के लिए अपने घर से निकलने वाले थे। उनके तैयार होते समय यह गोली चली। 

सरस्वती बाल मन्दिर में प्रांतीय विज्ञान मेले के समापन समारोह का आयोजन।

हापुड़। (निस) मोदीनगर मार्ग स्थित सरस्वती बाल मन्दिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला 2024-25 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ प्रांत के 16 जिलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विज्ञान से संबंधित चार प्रतियोगिताएं (प्रश्न मंच, प्रयोगात्मक,प्रदर्श व पत्र वाचन) बाल, किशोर व तरूण वर्ग के छात्र-छात्राओं में हुई। 

समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी ने विद्यालय में पधारे अतिथियों व छात्रों का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए छात्रों को कभी भी निराश न होने का मंत्र दिया तथा ‘लग्न हो जिसमें मंजिल पाने की......’ कविता सुनाकर प्रतियोगियों का उत्साह वर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए यदि किसी कारणवश इस बार सफल नहीं हो पाए हैं तो अपनी गलतियों को सुधारकर और मेहनत करें, भविष्य में आपको सफलता जरूर मिलेगी।

लिटिल जेम्स इंडिया एकाडेमी स्कूल में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

हापुड़। (निस) 14 सितम्बर। समाचार है कि रेलवे रोड स्थित लिटिल जेम्स इंडिया एकाडेमी स्कूल में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सहभागिता की। डीकेजी के कर्मठ सदस्य अखिलेश कुमार द्वारा संचालित इस विद्यालय के समारोह में डीकेजी के युवा सहयोगी डा0 योगेश कुमार तथा हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज डा0 विजय लक्ष्मी, हेमलता अग्रवाल भी उपस्थित थी। कार्यक्रम प्रशंसनीय रहा।