कुंभ मेला: हापुड़ डिपो से रोज मिलेगी प्रयागराज के लिए बस

https://www.dhartikgod.page/2024/10/daily-bus-to-Kumb-mela-from-hapur.html
हापुड़। परिवहन निगम ने प्रयागराज मेें जनवरी 2025 में लगने वाले कुंभ मेले के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं के लिए हापुड़ डिपो से भी 25 बसें कुुंभ मेले में जाएंगी। हापुड़ डिपो से भी रोज प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे विभाग ने भी अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है, वहीं परिवहन निगम ने भी अतिरिक्त बसों का संचालन कराने की योजना बनाई है।
परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। मेले से पहले ही रोडवेज बसें महाकुंभ मेले के रंग में रंगी नजर आएंगी और रोडवेज बसों पर महाकुंभ का प्रचार भी होगा। इन तस्वीरों में कुंभ, संगम, शाही स्नान की तस्वीर, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रयागराज से जुड़ी तस्वीरें प्रकाशित की जाएंगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि प्रयागराज कुंभ मेले के लिए करीब 25 बसें भेजी जाएंगी, जिनका विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा और साथ ही जिले से भी रोज प्रयागराज के लिए बसें संचालित की जायेगी।