नई दिल्ली। (ब्यूरो) 2 अक्तूबर। ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों का हमला किया। जिससे पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजरायल आईडीएफ ने बताया कि मिसाइलों के एक बड़े हिस्से को देश की उन्नत मिसाइलों से रोक दिया गया। जिसमें आयरन डोम आदि शामिल हैं। हालांकि, कई मिसाइल रक्षा कवच को भेदने में कामयाब रही, जिससे मामूली क्षति और हलकी चोटे आयी हैं। यह मिसाइल हमला इस साल ईरान का इजरायल पर दूसरा सीधा हमला है, इससे पहले अप्रैल में इसी तरह का हमला किया गया था, जिसे इजरायल और सहयोगी देशों की रक्षा प्रणालियों ने तुरंत दबा दिया था। उधर ईरानी अधिकारियों का कहना है कि यह हमले हाल ही में इजरायली सैन्य अभियानों में वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या का बदला लेने के लिए किये गये हैं।