सीडीओ प्रेरणा सिंह ने विकास भवन में उद्यमियों को सम्मानित किया


हापुड़ । लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के  समापन समारोह के अंतिम दिन विकास भवन में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन हुआ । समापन समारोह का लाइव प्रसारण हुआ, जिसमें उद्धमियों ने राष्ट्रपति का भाषण सुना। वहीं जिले में 30 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव से अधिकारी गदगद हैं । 

सीडीओ ने उद्योग उपायुक्त शीलेन्दर सिंह, कारोबारी ललित कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता और राजीव गर्ग दतियाना वालों को सम्मानित करते हुए हर सुविधाएँ देने का आश्वासन दिया ।(सप्रग)