हापुड़। (निस) 14 सितम्बर। समाचार है कि रेलवे रोड स्थित लिटिल जेम्स इंडिया एकाडेमी स्कूल में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सहभागिता की। डीकेजी के कर्मठ सदस्य अखिलेश कुमार द्वारा संचालित इस विद्यालय के समारोह में डीकेजी के युवा सहयोगी डा0 योगेश कुमार तथा हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज डा0 विजय लक्ष्मी, हेमलता अग्रवाल भी उपस्थित थी। कार्यक्रम प्रशंसनीय रहा।