izrhd QksVks |
पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी परिवार सहित गढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। गढ़ से वापिसी के समय प्रातः चार बजे कार हाईवे पर गांव रसूलपुर कट के पास सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जा टकराई। इससे एक महिला समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कार सवारों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जबकि गंभीर रूप से घायल एक तीन साल की मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना प्रथम द्रश्टा ड्राइवर का झपकी आने की प्रतीत हो रही है।