रसोई में मौजूद साधनों से सौंदर्य बढ़ाये (भाग-२)


चाय
चाय की पत्ती को उबालकर, उस पानी से बाल धोने पर बालों का गिरना बंद हो जाता है।
चाय की पत्ती को उबाल कर उस के पानी में मेहंदी को भिगोकर लगाने से बालों में कालापन आ जाता है। 
खीरा 
खीरे के टुकड़ों को आंखों के नीचे रगडने से आंखों के नीचे पडे काले धब्बे दूर हो जाते हैं।
खीरे के रस में रूई भिगोकर पलकों के ऊपर रखकर 5-10 मिनट आंखें बंद कर लें। ऐसा करने से आंखों में ताजगी आती है।
दूध
क्लीजिंग मिल्क की जगह कच्चे दूध से चेहरे और हार्थों की सफाई करें। कच्चा दूध क्लोजिंग मिल्क का ही काम करता है। दूध में बेसन और चंदन का चूर्ण मिलाकर पतला लेप बना लें और चेहरे पर लगायें और सूख जाने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा पर चमक आ जाएगी। 
आंखों में जलन और थकान होने पर दूध और गुलाबजल बराबर मात्रा में मिलाकर दो-चार बूंद आंखो में डालें। इससे जलन और थकान दोनों दूर हो जायेंगे।
मक्खन
सर्दियों में अधिकांशतः घरेल महिलाओं की एडियां फट जाती हैं जिससे उन्हें बहुत तकलीफें उठानी पड़ती है। इससे बचने के लिए रात को सोने से पहले गर्म पानी से पैर को साफ कर लें और फिर थोड़ा सा लेप पैरों पर लगा लें, निश्चित ही आराम पहुंचेगा। 
महंगी क्रीम की जगह आप इनका इस्तेमाल करें। आपका बजट संतुलित रहेगा और आप भी औरों की तरह सौंदर्य की प्रतिमा नजर आयेंगी। बस चैड़ी सी चाहत और सूझबूझ की आवश्यकता हैं।


ये आलेख भी पढ़ें-


रसोई में मौजूद साधनों से सौंदर्य बढ़ाये !!  


https://dhartikgod.page/article/rasoee-mein-maujood-saadhanon-se-saundary-badhaaye-/Ik3JD5.html