मशरूम से हो सकता है डिप्रेशन का इलाज !


सेहत के लिए फायदेमंद माने जाने वाले मशरूम की एक नई खूबी सामने आई हैं। नए अध्ययन में पाया गया है कि यह डिप्रेशन (अवसाद) के इलाज में भी मददगार साबित हो सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, अवसाद रोधी ऐसी कई दवाएं हैं जिनसे इस समस्या का मुकाबला किया जा सकता है। लेकिन, ये दवाएं मष्तिस्क में भावनाओं से जुड़ी प्रतिक्रियाओं पर असर डाल सकती हैं। ब्रिटेन के इंपीरियल काॅलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने पाया कि मशरूम में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो इन दुष्प्रभावों से बचाव कर सकते हैं। पूर्व के शोध में भी यह पाया जा चुका है कि मशरूम में साइलोसाइबिन नामक कंपाउंड पाया जाता हैं जो डिप्रेशन के खतरे को कम कर सकता है।