अगर आपका टाइम मैनेजमेंट बेहतर है, तो आप चीजों को सुविधाजनक तरीके से और तय समय में पूरा कर सकते हैं। इस कौशल की वजह से काम पूरा न होने की बहानेबाजी से भी बचा जा सकता है ..सम्पादक।
कई बार जब लगता है कि किसी काम को करने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय नहीं है, तो हम उन चीजों को करने के लिए सही समय का इंतजार करते हैं कि चलो कोई बात नहीं, बाद में कर लेंगे। लेकिन हमें यही सीखना है कि समय को कैसे मैनेज करें। सबसे पहले एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि समय का कभी इंतजार न करें, क्योंकि समय भी कभी आपका इंतजार नहीं करता है। यदि आप कुछ करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए समय निकालना ही होगा। इसी को कहते हैं टाइम मैनेजमेंट। जीवन में सफल लोग हमेशा अपने टाइम को बहुत ही बेहतर तरीके से मैनेज करते हैं। टाइम मैनेजमेंट की कुछ खास तकनीकों को अपनाकर आप भी कई कामों को प्रभावी रूप से करने की अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हैं, फिर चाहे समय कितना भी कम और आपके ऊपर कितना भी दबाव क्यों न हो।
न बनाए बहाना:
अक्सर होता है कि हम कोई भी काम न करने के लिए समय न होने की बात करते हैं, लेकिन व्यस्त होना और काम का प्रभावित होना दोनों अलग-अलग चीजें हैं। आप दिन में कई सारे काम करते हैं, लेकिन उस हिसाब से आपको रिजल्ट नहीं मिलता है, क्योंकि आपका ध्यान कई कामों में भटकता रहता है। इसके उलट अच्छे टाइम मैनेजमेंट से आपका काम मुश्किल की बजाय स्मार्ट हो जाता है। इस वजह से आप कम समय में ज्यादा काम कर सकते हैं।
प्राथमिकता के अनुसार काम:
टाइम मैनेजमेंट का सबसे बेहतर तरीका यही है कि सबसे पहले आप तत्काल और बहुत महत्वपूर्ण कामों में अंतर करना शुरू करें हमें हमेशा पूरे दिन में किए जाने वाले काम की उनके महत्व और जरूरत के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए।
रोकें मन का भटकाव:
अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप अपनी डेस्क को साफ-सुथरा रखें। इससे अपने मन को भटकने से रोकने में मद्द मिलेगी और आपका बहुमूल्य समय बचेगा। साथ ही, आप जो काम कर रहे हैं, उसे प्रभावी रूप से कर सकेंगे।