बुद्धि का सदुपयोग करें ! (प्रेरक व्याख्यान)

ईश्वर के प्रति आपका यह कर्त्तव्य है कि आप अपने जीवनका उपयोग बुद्धिमत्तापूर्वक करें, उसे बुद्धिमत्तापूर्वक चलायें । प्रत्येक व्यक्तिको ईश्वर उसके लिए आवश्यक बुद्धि अवश्य देता है, पर दुर्भाग्यवश हम प्राप्त बुद्धिके बहुत थोड़े अंशका उपयोग करते हैं । जीवन के प्रत्येक कार्य में, प्रत्येक क्षण बुद्धिका उपयोग किया जाना जाना चाहिए, पर हम बुद्धिसे काम कहीं-कहीं ही लेते हैं।


जरा अपने आपसे आज यह प्रश्न कीजिए कि क्या आप अपने जीवनका उपयोग सचमुच बुद्धिमत्तापूर्वक कर रहे हैं ? क्या आप अपने खान-पान में अपनी बुद्धिका उपयोग करते हैं ? क्या अपनी खाद्य सामग्री बुद्धिमत्तापूर्वक चुनते हैं ? अपने धनका खर्च बुद्धिमत्तापूर्वक करते हैं ? अपने शब्द-बलका प्रयोग लोगोमें उस आशा और उत्साह का संचार करनेके लिए करते हैं जिन्हें आप जीवन का अमृत समझते. है ? सबसे | आवश्यक प्रश्न तो यह है कि क्या आप विचार करते समय अपनी बुद्धिसे काम लेते हैं? क्या जिन बातों को आप सुनते हैं, उन्हें अपनी कसौटी पर कसते हैं ? अपने दैनिक कार्यो के करने में, वे छोटे हों या बड़े, क्या आप अपनी बुद्धि का उपयोग करते हैं ? जब-जब आपके सामने कोई नयी समस्या खड़ी होती है, तो क्या आप उसे भावुकताके बजाय बुद्धिसे सुलझाते हैं?


क्या आपने अपने भविष्यके लिए कोई कार्यक्रम बुद्धिमत्तापूर्वक बनाया है ? क्या आप जानते हैं कि भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं ? यदि नहीं, तो क्या यह बुद्धिमानी नहीं होगी कि आप कुछ करें और जो आप करना चाहते हैं, उसको प्राप्त करने के लिए एक कार्यक्रम निश्चित करें?







आज संसार को जिस वस्तु की अधिक-से-अधिक आवश्यकता है, वह है -बुद्धि । संसारमें सदिच्छा और सद्भावनाकी कमी नहीं है, पर, चूंकि लोग बुद्धिका उपयोग नहीं करते, मनुष्य हर जगह अपने को कठिनाई में पाता है |


आज के संसार की समस्याका समाधान इसी में है कि प्रत्येक देशके लोग अंधविश्वास और अंध परंपराका त्याग करके, सभी राजनैतिक और आर्थिक समस्याओं पर सामूहिक रूप में बुद्धिका उपयोग करें। जब ऐसा किया जायगा, तो समस्या का हल जल्द मिल जायगा । पर, जब तक ऐसा नहीं होता, हममे से प्रत्येक व्यक्ति व्यक्तिगत रूप में बुद्धिका उपयोग कर सकता है। ? बुद्धि ईश्वर-प्रदत्त आत्मा का दीपक है। इस दीपक का प्रकाश धुंधला न होने दें, न इस प्रकाश की परिधिसे दूर जायं । अपनी बुद्धि का उपयोग करें । बुद्धि के प्रयोग-सा आनंदप्रद खेल दुनियामें दूसरा नहीं है ।