आपके घर में भूत-प्रेतों का वास तो नहीं है?


मित्रों!! कभी-कभी घरों में अजीब सी घटनाऐं होने लगती हैं, जैसे घर के सदस्यों में बिना बात के लड़ाई या अनबन, न ठीक हो रही बीमारी, अचानक धन हानि, बच्चों का घर में डरना, घर में परछाई सी दिखायी देना आदि। अनेक प्रयासों के बावजूद हमें इन समस्याओं से छूटकारा नहीं मिल पाता, कहीं आप की इन समस्याओं का कारण घर की नेगेटिव एनर्जी या घर में अदृश्य शक्तियों का वास या फिर कहें कि आपके घर में भूत-प्रेतों का साया तो नहीं है। 
साथियों! मेरे इस लेख का मकसद आप के मन में अंधविश्वास या भय फैलाना बिल्कुल नहीं है, बल्कि आपको जागरूक करना है, मैं आपको ऐसे ग्यारह लक्षण या साइन बता रहा हूं जो बताते हैं कि ऐसे घर में निश्चित ही अदृश्य शक्तियों का वास है। ये लक्षण हैं-
1-यदि आपको अपने घर में अजीबोगरीब आवाजें जैसे किसी के चलने की, घुरचने की, पायल की, दरवाजा घटघटाने आदि की आये, तो आपके घर में नेगेटिव एनर्जी हो सकती है।
                                 


2-घर में किसी ने इत्र, परफयूम या खूश्बु की कोई चीज न लगाई हो, उसके बावजूद घर में अचानक ऐसी खूश्बु आये, तो हो सकता है कि कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी हो, या फिर आपके घर में कुछ खास जगहों पर वातावरण घर के अन्य हिस्सों से अलग हो तो भी आपके घर में नेगेटिव एनर्जी हो सकती हैं।
3-यदि घर में अजीब सी परछाई दिखायी दे, तो पहले उस की पुष्टि कर लें, नहीं तो फिर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, ज्यादातर नकरात्मक एनर्जी अपनी किसी प्रिय वस्तु के आसपास ही रहती हैं उसे हटाने या उससे छेड़छाड को़ वो बर्दाश्त नहीं करती।
4-यदि घर में कोई ऐसा कमरा है जिसका दरवाजा हल्का सा पुश करते ही अपने आप बन्द या खुल जाता है, तो सावधान रहिए उस स्थान पर भी अदृश्य शक्ति का वास हो सकता है, ज्यादातर अदृश्य शक्तियां अपने होने का अहसास इस लिए कराती है, कि वो नहीं चाहती कि उनकी प्राइवेसी में दखल दी जाये, इसी लिए वो अपने होने का अहसास करा के आप को अपने से दूर रखना चाहती है।
5-यदि घर की दीवारों पर खुर्चन या धब्बे के निशान दिखाई दें तो भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, ये भी आपके घर में किसी अदृश्य शक्ति को दर्शाते हैं।
6-यदि आप अपनी चीजें खूब संभाल कर रखते हों, परन्तु यदि फिर भी वे अपने स्थान पर न मिलें, ऐसा बार-बार हो रहा हो तो भी आपको संभलने की आवश्कता है।
7-यदि घर में आपको अचानक से लगे कि कोई बिस्तर पर बैठा है या लेटा है, और अचानक ही वो गायब हो जाये, ऐसा तब ज्यादा होता है जब हम घर में अकेले होते हैं, इसका मतलब हो सकता है कि वो अदृश्य शक्ति आप से कुछ कहना या कराना चाहती हो या फिर उसकी किसी चीज से आपने छेड़छाड़ की हो।



8-यदि रास्ते में कहीं जाते समय आपको लगता है कि कोई आपका पीछा कर रहा है, तो सावधान हो जाये, ये कोई प्रेत आत्मा भी हो सकती है, हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहती हो।
9-अचानक रात्रि में किसी के रोने या सिसकने की आवाज आये, परन्तु आवाज वाली जगह पर कोई भी ना हो, तो भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
10-कभी अचानक आपको लगे कि किसी ने आपको छुआ है या स्पर्श किया है, जबकि वो आपको दिखा न हो, यदि ऐसा बार-बार हो तो आपको सावधान होने की जरूरत है, हालांकि कभी-कभी हमारा मन कल्पना के आधार पर भौतिक प्रतिक्रिया देता है, इसके परिणामस्वरूप हमारे शरीर में अचानक सरसरी सी दौड़ने लगती है, या किसी के छूने का सा अहसास होता है। अतः वास्तविकता व डर में अन्तर जरूर करें।
11-यदि घर में रहने वाले कुत्ते-बिल्ली अचानक से अजीब व्यवहार करने लगे, या फिर अजीब-अजीब सी आवाजें निकालने लगें, तो समझ जाईये घर में कुछ गड़बड़ जरूर है, क्योंकि कुत्ते-बिल्ली आदि जानवरों में आलौकिक शक्तियां को देखने की शक्ति होती है, यहां तक कि प्राकृतिक घटनाओं का भी पूर्वाभास उन्हें हो जाता है।
साथियों ये थे घर या किसी स्थान पर नेगेटिव एनर्जी या अदृश्य शक्ति होने के 11 साइन या लक्षण, वैसे इस लेख को लिखने का मेरा उदेश्य आपको डराने का बिल्कुल नहीं हैं केवल आपको सावधान करने का है, कभी-कभी इनमें से कुछ बातें आपके मन का वहम भी हो सकती हैं, परन्तु यदि ये बार-बार हों तो फिर सावधान होने की जरूरत है, इन नेगेटिव एनर्जी या अदृश्य शक्तियां से कैसे बचें इनके बारे में मैं अलग से एक लेख लिखुंगा। 
तो साथियों! आपको ये लेख कैसा लगा, कमैंटस करके जरूर बतायें, और लेख को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।


         -संजय कुमार गर्ग, हापुड़