डीकेजी द्वारा विश्व बुजुर्ग दिवस (01 अक्टू०) मनाने की तैय्यारियां!


हापुड़। डीकेजी वरिष्ठ नागरिक परिवार हापुड़ के ग्रुप संयोजकों की एक बैठक श्री गोविन्द गुप्ता (पंजाब नेशनल बैंक वाले) की अध्यक्षता में संस्था के इन्द्रलोक स्थित कार्यालय में हुई। इसमें विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (01 अक्तूबर) को शिवपुरी स्थित मिलन पार्टी होल में आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा एजेण्डा तैयार किया गया। महामंत्री सत्य प्रकाश गर्ग ने कहा कि आज समस्त विश्व में जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए वृक्षारोपण करने व प्लास्टिक से निपटने तथा ऐसे ही कितने प्रयास किये जा रहे हैं। हमारी संस्था का मानना है कि छोटे-छोटे बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार डालने हेतु नैतिक शिक्षा देनी होगी कि हम गंदगी, प्रदूषण, भृष्टाचार, आतंकवाद तथा हादसों से कैसे बच सकते हैं तथा इस प्रकार की चुनौतियों से निपटना किस प्रकार सहज हो सकता है। इसके लिए क्या कदम उठायें जायें। प्रदीप गुप्ता के निर्णय लिया कि गरीब, निस्सहाय, दिव्यांग बच्चों को जहां निःशुल्क शिक्षा दी जा रही हो, वहां हमारे सेवानिवृत शिक्षक निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। ऐसा ही प्राइमरी स्तर का एक विद्यालय डीकेजी प्ले वर्ल्ड स्कूल सर्वोदय नगर, मेरठ रोड पर खोला जा रहा है जिसका शुभारम्भ इस अवसर पर हापुड़ जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  देवेन्द्र गुप्ता के द्वारा होगा। इसमें संस्था के सेवा निवृत शिक्षक इस विद्यालय के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। इस विद्यालय के इन शिक्षकों का विशेष झुकाव बच्चों की नैतिक शिक्षा तथा विश्व के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर केन्द्रित होगा।
मंगल सैन गुप्ता के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि हमारी संस्था के सदस्य जन जागरण करने के लिए जनता में जागरूकता अभियान चलायेंगे तथा जनहित में अपने विचार और सुझाव सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर ज्ञापन सौंपेगे।
इस अवसर पर गुलचरण, सुरेश, मंगल सैन, अनिल कुमार, राजेन्द्र, प्रदीप, अजय गुप्ता, जुगल किशोर, योगेन्द्र, डालचन्द, एसपी रस्तौगी, एन एस प्रेमी, हरीश चन्द, दिनेश, कुमुद, जगदीश, रामानन्द, गोविन्द तथा जय भगवान आदि उपस्थित थे।