सहनशीलता नहीं, अतः हादसे बढ़ते जा रहे हैं।


किसी ने अपनी कार आगे निकालती। जोर से हार्न बजा दिया किसी ने किसी व्यक्ति के मकान के सामने मूत्र विसर्जित कर दिया। किसी का थूक किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर गिर गया। किसी ने अपनी गाड़ी किसी व्यक्ति के मकान के सामने पार्क कर दी। किसी की गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को जरा सा टच कर दिया। किसी व्यक्ति ने किसी मित्र का मजाक उड़ा दिया। किसी बेटी-बहन को अपने किसी पुरूष मित्र से बात करते हुए, पिता या भाई ने मोबाइल पर देख लिया। सड़क का ऐसा मोड़ जहां एक ही वाहन एककर में निकल सकता है तो आमने-सामने दो व्यक्तियों में तकरार हो जाती है कि पहले मैं निकलूंगा। बस/ट्रेन की सीट में विवाद। एकतरफा प्यार में विवाद आदि। 
उक्त कुछ ऐसे मामले है जिनमें विवाद इतना बढ़ कि मौत हो गयी। अगर किसी ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो वह भी घायल हो गया। ऐसे में क्या करना चाहिए अपनी राय भेजें।


सप्रग-9897278134