खुशियों से बढ़ती है बुजुर्गों की आयु !! (शोध)


सिंगापुर। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि खुश व प्रसन्नचित रहने वाले बुजुर्ग लम्बे समय तक जीवित रह सकते हैं। इसमें शुरू में खुशी और बाद में किसी भी कारण से मौत की संभावना के बीच संबंधों का अध्ययन किया गया।


इस सर्वेक्षण को सिंगापुर में रहने वाले 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों पर केन्द्रित रखा गया। 'जर्नल ऐज एंड ऐजिंग' में प्रकाशित अध्ययन के सर्वेक्षण में 4,478 लोगों को शामिल किया गया। साल 2009 में शुरू किया गया अध्ययन 31 दिसम्बर 2015 तक जारी रहा। इसमें शुरूआत में खुशी और बाद में किसी भी अन्य कारण से मौत की संभावना के बीच संबंधों का अध्ययन किया गया।