हृदय रोग से बचायेगी विटामिन डी की उच्च खुराक (शोध)

हृदय रोग से बचाव में विटामिन डी की उच्च खुराक मद्दगार साबित हो सकती है। नए शोध में पाया गया है कि विटामिन डी की कमी से जूझ रहे मोटापे से पीड़ित वयस्कों को इसकी उच्च खुराक देने से धमनी की कठोरता में कमी लाई जा सकती है। यह हृदय रोग की बड़ी वजह मानी जाती है। हृदय रोग मौत की प्रमुख वजह है। इससे 2015 में दुनियाभर में 1.77 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी।
अमेरिका की अगस्ता यूनिवसिर्टी के हृदय रोग विशेषज्ञ यानबिन डोंग ने कहा कि धमनी की दीवारों का कड़ा होना और विटामिन डी की कमी का हृदय रोग में योगदान हो सकता है। नतीजों से जाहिर हुआ है कि चार माह तक विटामिन डी की 4,000 इंटरनेशनल यूनिट (आइयू) की उच्च खुराक देने से धमनी के कड़ेपन में 10.4 फीसदी तक की कमी लाई जा सकती है। फिलहाल वयस्कों और बच्चों को रोजाना 6000 आइयू की खुराक देने की सलाह दी जाती है।