बुढ़ापे में मुंह संबंधी परेशानियां कमजोरी की निशानी हो सकती हैं। नए अध्ययन में पाया गया है कि उम्र के इस पड़ाव पर दांतो का टूटना और मसूड़ों की समस्या से शरीर के दुर्बल होने का खतरा बढ़ सकता है। चिकित्सकीय नजरिये से दुर्बलता सेहत में गिरावट या दैनिक गतिविधियों को करने में अक्षमता है। ऐसी स्थिति में अक्षमता और मौत का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिकन जेरीएट्रिक्स सोसायटी जर्नल के अनुसार, ब्रिटिश शोधकर्ताओं के दल ने मुंह की खराब सेहत और अधिक उम्र वालों में कमजोरी के बीच संबंध का पता लगाने के लिए करीब 7,735 पुरूषों पर अध्ययन किया।