अब रोबोट करेंगे सीवर मेनहोल की सफाई !

सीवर की सफाई के दौरान देशभर से अक्सर ही मजदूरों के मौत की खबरें आती रहती हैं। इस बीच केरल में जल्द ही रोबोट सीवर मेनहोल की सफाई करते नजर आएंगे। देश में इस तरह का यह पहला प्रयोग होगा। केरल जल प्राधिकरण (केडब्ल्यूए) के प्रबंध निदेशक ए शैनामोल ने कहा कि एक स्टार्टअप कंपनी जेनरोबोटिक्स द्वारा विकसित  रोबोट का हाल में प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने कहा कि केरल सरकार इस परियोजना को लेकर बहुत उत्साहित है। वाईफाई, ब्लूटूथ और नियंत्रण प्रणाली से लैस यह रोबोट सीवर से जल-मल साफ करने में सक्षम है। कंपनी ने पाइप लीकेज और सफाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नए विचारों को व्यावहारिक प्रौद्योगिक में बदलने के लिए केरल स्टार्टअप मिशन के साथ मिलकर काम किया है। शुरूआत में तिरूवनंतपुरम में इस सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा, जहां पांच से अधिक मैनहोल हैं।
बता दें कि पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में भी सीवर की सफाई मजदूरों की मौत हो गई थी। दिल्ली में भी पिछले साल सीवर की सफाई के दौरान हुए मजदूरों की मौत के बाद सीवर में मजदूरों को उतारना गैर-कानूनी कर दिया गया था।