पलकों के झपकने के तरीके से, किसी के बारे में कैसे जाने?


मित्रों! पिछले आलेख में आपने आंखों के इशारों से आंखों की भाषा के बारे में पढ़ा था। इस आलेख में मैं आपको किसी के पलकों के झपकने के तरीके से उसके बारे में जानने का उपाय बता रहा हूं, साथियों! नमस्कार! मैं संजय कुमार गर्ग नवलेखा में एक नये लेख के साथ आपका स्वागत करता हूं-



1-यदि कोई व्यक्ति पांच पल में अपनी पलकें झपकाता है, या कहिये जल्दि-जल्दि अपनी पलकें झपकाता है, तो ऐसे व्यक्ति मूर्ख और धन वैभव से हीन होता है। आप सोचेगे कि ये पल क्या है, साथियों! पल समय की सबसे छोटी इकाई है एक पल सैंकेण्ड का सौवा हिस्सा होता है।



2-10 पल में या कहिये एक सेकेण्ड 7 से 10 बार अपनी पलकें झपकने वाले व्यक्ति, कठोर परिश्रम करने वाले होते हैं।



3-15 पल में या कहिये एक सैकेण्ड में 4-5 बार पलकें झपकने वाले व्यक्ति चतुर व होशियार होते हैं वे हर किसी की बात को ध्यान से सुनते हैं।



4-20 से 25 पल में पलक झपकाने वाले लोग तीव्र बुद्धि वाले, शक्तिशाली व दूसरों को प्रभावित करने वाले होते हैं, ऐसे व्यक्ति त्राटक साधक भी होते हैं, और ये दूसरों को सम्मोहित भी कर सकते हैं।



प्रिय साथियों, आलेख आपको कैसा लगा, बुरा लगा हो तो हमें बताये अच्छा लगा हो तो इसे अपने साथियों के शेयर करना बिल्कुल न भूलें, अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिये नमस्कार जय हिन्द।
लेखक-संजय कुमार गर्ग (पामिस्ट, एस्ट्रोलोजर, वास्तुविद)