एटीएमएस के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह का अभिनन्दन किया


हापुड़। (निस) दिनांक 22-02-2024 को अच्छेजा, निजामपुर, रघुनाथ पुर हापुड़ क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद केन्द्रीय मंत्री सम्मानीय जनरल वी.के. सिंह जी द्वारा हापुड़ जनपद संभाग में उनके सहयोग व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेखा नागर व  जिला पंचायत सदस्य  सतीश प्रमुख के सहयोग से बनी सड़कों का “ लोकार्पण “ किया । इन सड़कों के निर्माण से उक्त गाँव के किसानों और क्षेत्र वासियों की बहुत लम्बे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान तो हुआ ही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगी । 

इस लोकार्पण कार्यक्रम में एटीएमएस ग्रुप के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने सम्मानीय जनरल साहब को शाल उढाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर व भगवान श्री राम की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की, सतीश प्रमुख जी और नमामि गंगे परियोजना की जिला संयोजिका श्रीमती अलका निम  ने माननीय मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट किया

इस अवसर पर जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा को शाल उढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर एटीएमएस के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने हार्दिक अभिनंदन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को शाल उढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर  एटीएमएस के सचिव श्री रजत अग्रवाल जी ने सम्मानित किया । एटीएमएस कालेज के डायरेक्टर विजेन्द्र सिंह मंच पर उपस्थित अतिथियों का शाल व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों किसान और पूर्व सैनिक माननीय मंत्री जी के स्वागत में जयकारे लगा रहे थे । 

माननीय मंत्री जी न कहा कि मोदीजी की सरकार में भारत की जी.डी.पी. का 2.3ः  रूपया किसानों की हितकारी योजनाओं पर सरकार खर्च कर रही है जब कि रक्षा बजट पर 1.9ः खर्च हो रहा है। आजादी से आज तक की सरकारों में मोदी सरकार किसानों की सबसे हितैषी योजनायें लाने वाली सरकार है। यह जो पंजाब में किसानों के नाम से आंदोलन किया जा रहा है इस के पीछे पूरा विपक्ष आग लगा कर ताप रहा है । 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एटीएमएस फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अरूण कुमार ने किया और बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष डा० सत्यवीर सिंह चैधरी, विद्युत भदरा और समस्त कालिज स्टाफ माननीय मंत्री जी को अपने बीच पाकर बहुत प्रफुल्लित हो उठा।  

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव मनवीर सिंह जी और बहुत से किसानों ने माननीय मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन किया ।