जिले में 1565 वाहनों पर आरसी जारी, रोड टैक्स जमा न कराने पर जब्त होंगे वाहन

हापुड़। जिले में हजारों वाहन बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ रहे हैं, जो राजस्व को चूना लगा रहे हैं। जिले में ऐसे 1565 वाहन स्वामी हैं जिन पर 4.80 करोड़ का रोड कर बकाया है। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न करने पर परिवहन विभाग ने इनकी आरसी जारी कर दी है। राजस्व न चुकाने पर ऐसे वाहन जब्त किए जाऐंगें।

हापुड़ जिले में बस, ट्रक, पिकअप, समेत कुल 18336 व्यावसायिक वाहन पंजीकृत हैं। जिनमें से 1565 वाहन स्वामी बिना रोड टैक्स जमा कराए ही वाहन चला रहे हैं। इन पर विभाग का 4.80 करोड़ों का कर बकाया है। अनेकों बार वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने कर जमा नहीं किया है। उपसंभागीय परिवहन विभाग ने अब इन वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यावसायिक वाहनों पर कर में छूट देने के लिए शासन द्वारा ओटीएस (एक मुश्त समाधान) योजना भी शुरू की गई थी। जिसके अंतर्गत एक मुश्त कर जमा कराने पर विलंब शुल्क पर छूट दी गई थी। लेकिन इसमें भी वाहन स्वामियों ने रूचि नहीं दिखाई और योजना आगे नहीं बढ़ सकी। एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने एक साल से कर जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। तहसील स्तर पर इनसे वसूली होगी, अगर कर जमा नहीं किया तो वाहन जब्त किए जाएंगे।