सुन्दर त्वचा के लिए कुछ टिप्स !


-त्वचा पर आई झुर्रियों को दूर भगाने के लिए पके हुए केले को मसलकर गुलाब रस (जल) में मिलाकर चेहरे पर नियमित लगाएं।


 -ग्लिसरीन और शहद मिलाकर चेहरे पर रात भर लगाएं और प्रातः चेहरा धो लें। त्वचा की शुष्कता और झुर्रियों से बचाव होगा। 


-प्रतिदिन चेहरा दिन में तीन चार बार स्वच्छ पानी से धोने से चेहरे के रोम छिद्रों में गंदगी प्रवेश नहीं करती।


 -तैलीय त्वचा होने पर सलाद के पत्तों का रस व गुलाब जल बराबर मात्रा में मिलाकर कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें। इस मिश्रण को नहाने से आधा घंटा पूर्व लगाएं।


 -गर्मियों में त्वचा पर मुलतानी मिट्टी का गाढ़ा पेस्ट लगाएं। त्वचा को ठंडक मिलेगी और मुंहासे व दाने भी दूर होंगे। 


-त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए छिली हुई नाशपाती का गूदा मसल कर चेहरे पर लगाएं।


 -त्वचा में निखार के लिए नींबू, मौसमी, संतरे के छिलके को सुखाकर मसूर की दाल के साथ पीस लें। इस मिश्रण में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब तक मिश्रण सूख न जाए, न उतारें। सूखने की स्थिति में हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। फिर देखें त्वचा कितनी निखर उठती है।


 -सबसे आवश्यक है खुश रहना। सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। संसार को सुंदर निगाहों से देखें। आप अपने आप ही सुंदर दिखेंगी।