पेट में पेड़ (आश्चर्यजनक सत्य)


शायद आपको सुनने में अजीब सा लगे. लेकिन हाल ही में रूस के 28 वर्षीय व्यक्ति के फेफड़े में दो इंच का देवदार का पेड़ उगते देखा। रूस के उरल प्रजाति वाले क्षेत्र के अस्पताल के डाॅक्टरों ने यह दावा किया। डाॅक्टर सोच रहे थे उस व्यक्ति को कैंसर हैं। आॅपरेशन करने के लिए उन्होंने आॅर्टम सिडोरिकन नामक व्यक्ति के फेफड़े को खोला था। सिडोरिकन को छाती में तेज दर्द की शिकयत था।


सर्जन व्लादिमिर कामशेव ने कहा, हमें इस बात के प्रति सौ फासदी निश्चिंत थे। इसके लिए हमने जब उसका एक्सरे किया, तो ट्यूमर के जैसी चीज हमें दिखी। जब हमने फेफड़े को खोला, तो हम भौचक्के रह गए। डॉक्टरों का कहना था कि सिडोरिकन ने संभवतः एक बीज निगल लिया था, जो बाद में उसके फेफड़ों में बड़ा होने लगा। यह सिडोकिरन की कैपिलरी को छू रहा था, जिसकी वजह से उसे तीव्र दर्द महसूस हो रहा था।


सिडोरिकन का कहना था, ''मुझे यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि मेरे शरीर में पेड़ है, लेकिन मैं इस बात के प्रति पूरी तरह आश्वस्त था, कि मुझे कैंसर नहीं है।''


साभार-हिंदुस्तान ३० अप्रेल 2009