बढ़ती उम्र के साथ नींद की गड़बड़ी से जूझ रहे लोग सचेत हो जाएं। नए अध्ययन का दावा है कि यह गड़बड़ी भूलने की बीमारी अल्जाइमर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने पाया कि उन लोगों के सोने और उठने के चक्र में गड़बड़ी बहुत पहले पाई गई जिनकी याददाश्त संबंधी क्षमता अच्छी थी। ऐसे लोगों के मस्तिष्क की जांच करने पर अल्जाइमर के शुरूआती संकेत का पता चला। इससे डाॅक्टरों को लोगों में अल्जाइमर के खतरे की बहुत पहले ही पहचान करने में मद्द मिल सकती है। यह रोग लक्षणों के दिखाई पड़ने से 15 से 20 साल पहले ही मस्तिष्क में अपनी जड़ें जमाना शुरू कर देता है।