कैंसर सेल्स का खात्मा कर सकती है हल्दी (शोध)


बीमारियों से मुकाबले में हलदी की एक और उपयोगिता सामने आई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हलदी के एक कंपाउंड के इस्तेमाल से कैंसर सेल्स (कोशिकाओं) का खात्मा हो सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, हल्दी से निकाले गए करक्यूमिन को कैंसर सेल्स को खत्म करने में प्रभावी पाया गया है। अमेरिका की इलिनाॅयस यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर दीपांजन पैन ने कहा, करक्यूमिन का पूरी तरह लाभ नहीं मिल सकता है। क्योंकि यह पानी में पूरी तरह घुलनशील नहीं होता है। अगर आप कोई दवा देना चाहते हैं तो उसे घुलनशील होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर दवा रक्त में प्रवाहित नहीं हो सकती।